Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Allegation On BJP: इनकम टैक्स नोटिस पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी ने किया है टैक्स टैररिज्म

Congress Allegation On BJP: इनकम टैक्स नोटिस पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी ने किया है टैक्स टैररिज्म

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार (29 मार्च) को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश तथा अजय माकन ने […]

Jairam Ramesh
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2024 14:41:13 IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार (29 मार्च) को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश तथा अजय माकन ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा।

बीजेपी पर लगाया आरोप

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है तथा कांग्रेस को अपंग करने का प्रयास किया जा रहा है। इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के माध्यम से 8150 करोड़ रुपये जुटाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए चार रास्ते अपनाए हैं। पैसा लो, धंधा लो, धमकी देकर पैसा इकट्ठा करो और सेल कंपनियों के जरिए पैसा वसूल करो।

‘भाजपा ने किया है टैक्स टेररिज्म’

जयराम रमेश ने बीजेपी पर कांग्रेस पार्टी के खाते को डिस्टर्ब करने तथा इनकम टैक्स नोटिस को लेकर भी हमला बोला। जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा ने टैक्स टेररिज्म किया है। अजय माकन ने आयकर विभाग के नोटिस की बात का खुलासा करते हुए कहा कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट 29 (C) के तहत एक पार्टी को चुनाव आयोग को अपने खाते का ब्यौरा देना होता है।