नई दिल्ली। Andhra Pradesh Assembly elections: कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (22 अप्रैल 2024) को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में इन उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी। इसके बाद कांग्रेस ने इनके नाम का एलान कर दिया है।
जारी की दूसरी लिस्ट
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने इस सूची में 38 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं। इससे पहले कांग्रेस 12 कैंडिडेट्स के नाम का एलान की थी। ये विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट है। इस तरह कांग्रेस अब तक 50 प्रत्याशी उतार चुकी है। अभी कांग्रेस को 125 और सीटों पर प्रत्याशी उतारने बाकी हैं।
कब है मतदान?
बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए 18 अप्रैल 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा। बता दें कि नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2024 है, वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। 4 जून 2024 को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Election: आरक्षण छीन लिया जाएगा, ओवैसी का बीजेपी पर हमला
Gurugram Wall Collapsed: गुरुग्राम में बड़ा हादसा, श्मशान की दीवार गिरने से पांच की मौत