Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस राज्य में मुस्लिमों पर मेहरबान हो गई कांग्रेस, लूटा दिया सारा खजाना, निकाह करने पर देगी इतनी बड़ी रकम

इस राज्य में मुस्लिमों पर मेहरबान हो गई कांग्रेस, लूटा दिया सारा खजाना, निकाह करने पर देगी इतनी बड़ी रकम

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार, 7 मार्च को विधानसभा में अपना 16वां बजट पेश किया। रमजान के महीने और जुमे के दिन पेश हुए इस बजट में मुस्लिमों के लिए कई बड़े ऐलान किये गए हैं।

Karnataka budget
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2025 14:19:15 IST

नई दिल्ली। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार, 7 मार्च को विधानसभा में अपना 16वां बजट पेश किया। रमजान के महीने और जुमे के दिन पेश हुए इस बजट में मुस्लिमों के लिए कई बड़े ऐलान किये गए हैं। मदरसे, कब्रिस्तान और हज भवन के लिए कांग्रेस सरकार पैसा देगी। इतना ही नहीं मौलवियों के स्टार्टअप से लेकर ITI बनाने तक कई अहम घोषणाएं की गई है। बीजेपी ने इस बजट को मुस्लिम लीग बजट बताया है।

4 फीसदी आरक्षण

कांग्रेस सरकार ने वक्फ संपत्तियों की मरम्मत और नवीनीकरण तथा मुस्लिम कब्रिस्तानों के बुनियादी ढांचे और संरक्षण के लिए 150 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों के हक़ में बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी टेंडरों में उन्हें 4 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। मस्जिदों के इमामों का मानदेय बढ़ाकर 6,000 रुपए प्रति महीना कर दिया गया है। यह जैन पुजारियों और सिख ग्रंथियों को भी दी जाएगी।

माइनॉरिटी बहुल इलाकों में खुलेंगे ITI

बजट में 250 करोड़ ईसाई समुदाय के विकास के लिए दिया गया है। हज यात्रियों और उनके रिश्तेदारों के लिए बेंगलुरु में एक अतिरिक्त हज भवन का निर्माण किया जाएगा। माइनॉरिटी बहुल इलाकों में ITI खोलने की घोषणा की गई है। उर्दू माध्यम के स्कूलों की सहायता के लिए 100 करोड़ देने की घोषणा की गई है। अल्पसंख्यक परिवारों को शादी के लिए 50,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

 

बीच रमजान इस देश में खेली गई खून की होली, एक दूसरे को ही गोलियों से भूनने लगे मुसलमान, 80 लाशें देखकर थर्रा उठी दुनिया

ऐसा खौफ! अमेरिकी कोर्ट में रोने लगा ये पाकिस्तानी आतंकी, कहा- भारत मत भेजो, वो लोग जिंदा गाड़ देंगे