Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Candidate List: कांग्रेस की 11वीं सूची जारी, चार राज्यों में 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Congress Candidate List: कांग्रेस की 11वीं सूची जारी, चार राज्यों में 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की 11वीं सूची आ गई है. इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 उम्मीदवारों का नाम है. बता दें कि कांग्रेस अब तक 231 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की कडपा लोकसभा सीट से सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन […]

(YS Sharmila with Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge)
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2024 17:37:44 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की 11वीं सूची आ गई है. इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 उम्मीदवारों का नाम है. बता दें कि कांग्रेस अब तक 231 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की कडपा लोकसभा सीट से सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को टिकट दिया है.

YSRCP के गढ़ में चुनाव लड़ेंगी शर्मिला

कांग्रेस ने वाईएस शर्मिला रेड्डी को जिस कडपा संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, वो राज्य की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआरसीपी (YSRCP) का गढ़ मानी जाती है. जगन की पार्टी ने यहां से वाईएस अविनाश रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो 2019 के लोकसभा चुनाव में अविनाश ने कांग्रेस के टिकट पर कडपा से चुनाव लड़ा था.

कांग्रेस की 11वीं लिस्ट में इन्हें मिला टिकट

1- काकीनाडा (आंध्र प्रदेश)- एम पल्लमराजू

2- राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश)- गिडुगु रुद्र राजू

3- बापाटला (आंध्र प्रदेश)- जेडी सीलम

4- कुरनूल (आंध्र प्रदेश)- पीजी रामपुलैया यादव

5- कड़पा (आंध्र प्रदेश)- वाईएस शर्मिला रेड्डी

6- भागलपुर (बिहार)- अजीत शर्मा

7- कटिहार (बिहार)- तारिक अनवर

8- किशनगंज (बिहार)- मोहम्मद जावेद

9- बारगढ़ (ओडिशा)- संजय भोई

10- सुंदरगढ़ (ओडिशा)- जनार्दन देहुरी

11- बलांगीर (ओडिशा)- मनोज मिश्रा

12- कालाहांडी (ओडिशा)- द्रौपदी मांझी

13- नबरंगपुर (ओडिशा)- भुजबल मांझी

14- कंधमाल (ओडिशा)- अमीरचंद नायक

15- बेरहामपुर (ओडिशा)- रश्मि रंजन पटनायक

16- कोरापुर (ओडिशा)- सप्तगिरी संकर उलाका

17- दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)- मुनीश तमांग