Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Fifth List: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की 56 प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट में गाजियाबाद से डोली शर्मा को मिला टिकट, मेरठ से ओपी शर्मा का टिकट कटा

Congress Fifth List: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की 56 प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट में गाजियाबाद से डोली शर्मा को मिला टिकट, मेरठ से ओपी शर्मा का टिकट कटा

Congress Fifth List: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम और लक्षद्वीप की 56 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सबसे खास बात कि पूर्व में मेरठ से कांग्रेस प्रत्याशी ओपी शर्मा का टिकट काटकर वहां से हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया गया है. साथ ही कांग्रेस ने गाजियाबाद से डोली शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

Congress 9th candidate list for lok sabha election 2019
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2019 00:27:10 IST

नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 56 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पांचवी लिस्ट में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की 22, असम की 5, ओडिशा की 6, तेलंगाना की 8, उत्तर प्रदेश की 3, पश्चिम बंगाल की 11 और लक्ष्यद्वीप की एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इससे पहले भी कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपने प्रत्याशियों की 4 लिस्ट जारी कर चुकी है. आइए देखते हैं कांग्रेस की पांचवी कैंडिडेट लिस्ट में किस नेता को कहां से मिला टिकट.

उत्तर प्रदेश-
1. मेरठ- हरेंद्र अग्रवाल (ओ पी शर्मा)
2. गाजियाबाद – डोली शर्मा
3.बुलंदशहर – बंसी लाल पहाड़िया

पश्चिम बंगाल-
1. कूच बिहार- प्रिया रॉय चौधरी
2. अलीपुरद्वार- मोहन लाल बासुमता
3. जलपाईगुड़ी – मणि कुमार दरनाल
4. दार्जिलिंग – शंकर मालाकार
5. रायगंज – दीपा दासमुंशी
6. बलुरघाट – सादिक सरकार
7. मालदा उत्तर – ईशा खान चौधरी
8. मालदा दक्षिण – अबु हसेम खान चौधरी
9. जंगीपुर – अभिजीत मुखर्जी
10. बहरामपुर – अधीर रंजन चौधरी
11. मुर्शिदाबाद – अबु हिना

असम-
1. ऑटोनोमस – बिरेन सिंह एंग्टी
2. मंगलदोई – भुबनेश्वर कलिटा
3. तेजपुर – एमजीवीके भानु
4. नौगांव – प्रद्युत बोरदोलोई
5. लखीमपुर – अनिल बोरगैन

तेलंगाना-
1. निजामाबाद – मधु याशकी गौड़
2. सिकंदराबाद – अंजन कुमार यादव
3. हैदराबाद – फिरोज खान
4. महबूब नगर – वमशीचंद रेड्डी
5. नगरकुरनूल – मल्लू रवि
6. नालगोंडा – उत्तम कुमार रेड्डी
7. भोंगिर – के. वेंकट रेड्डी
8. वरंगल – दोमत्ति संबिया

आंध्र प्रदेश-
1. अरकु – श्रुति देवी
2. श्रीकाकुलम – डी. जगनमोहन राव
3. विजयनगरम – येदला अदिराजू
4. अनकपल्ली – श्रीराम मूर्ति
5. काकिनाडा – एमएम पल्लम राजू
6. अमलपुरम – जंगा गौतम
7. राजामुंदरी – एन विजय श्रीनिवास राव
8. नरसापुरम – के. बापीराजू
9. एलुरू – जेटी गुरुनाथ राव
10. मछलीपट्टनम – गोलू कृष्णा
11. गुंटूर – शेख मस्तान वाली
12. नरसरावपेट – पी. सुरीबाबू
13. बापतला – जे सलीम
14. ओंगले – डॉ. प्रसाद
15. कुरनूल – अहमद अली खान
16. अनंतपुर – के. राजीव रेड्डी
17. हिंदूपुर – केटी श्रीधर
18. कडापा – जी. श्रीरामुलू
19. नेल्लोर – सी. देवकुमार रेड्डी
20. तिरुपति – चिंता मोहन
21. राजमपेट – मोहम्मद शाहजहां
22. चित्तूर – चिमाला रंगप्पा

लक्षद्वीप – एम. हमदुल्ला सईद

Congress Lok Sabha Candidates Fourth List: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 27 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, तिरुवनंतपुरम से फिर लड़ेंगे शशि थरूर

Congress Second List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मुरादाबाद से राज बब्बर को तो मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से प्रिया दत्त को टिकट

Tags