Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम हमले पर दिल्ली में कांग्रेस की आपात बैठक, राहुल बोले आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट

पहलगाम हमले पर दिल्ली में कांग्रेस की आपात बैठक, राहुल बोले आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट

दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले के विषय पर हुई बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ।

Congress Working Committee Meeting image
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2025 13:16:39 IST

Congress Working Committee Meeting: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज शाम 6 बजे सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक से पहले आज कांग्रेस पार्टी की भी कार्यसमिति की आपात बैठक दिल्ली में हुई। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सोनिया गांधी,राहुल गांधी ,केसी वेणुगोपाल समेत सीडब्लूसी के कई सदस्य शामिल हुए।

मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यसमिति ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धाजलि देकर बैठक की शुरुआत की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज, दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले के विषय पर हुई बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ। बैठक में हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित की। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है और इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

प्रधानमंत्री करें बैठक की अध्यक्षता

आज शाम होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस ने बड़ी मांग कर दी। कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने कहा कि हम सर्वदलीय बैठक के लिए शुरू से कहते आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता स्वयं मोदी करेंगे।

राहुल गांधी अमेरिका से लौटे

हमले के बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अपने अमेरिकी दौरे को बीच में छोड़कर वापस लौट आए हैं। हमले के बाद राहुल ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली थी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ होने की बात कहा था।

Also Read:

उधमपुर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद ,सेना ने कई आतंकवादियों को घेरा