Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 1 लाख सालाना और 30 लाख नौकरियां समेत दी ये 25 गारंटी

Congress ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 1 लाख सालाना और 30 लाख नौकरियां समेत दी ये 25 गारंटी

नई दिल्ली। Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज यानी शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। बता दें कि घोषणापत्र में कांग्रेस ने 25 गारंटियां दी हैं। […]

congress
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2024 12:39:38 IST

नई दिल्ली। Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज यानी शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। बता दें कि घोषणापत्र में कांग्रेस ने 25 गारंटियां दी हैं।

क्या है घोषणा पत्र में?

कांग्रेस के घोषणा पत्र में केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां, गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये, जाति जनगणना, एमएसपी पर कानून, मनरेगा मजदूरी 400 रुपए, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने तथा PMLA कानून में संसोधन का ऐलान किया गया है। साथ ही कांग्रेस ने सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का भी वादा किया है। कांग्रेस के मुताबिक, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित है। बता दें कि पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने तथा युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा किया है।

कांग्रेस की गारंटी

कांग्रेस ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने तथा आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने का वादा किया है। पार्टी ने ‘किसान न्याय’ के तहत कर्ज माफी आयोग के गठन, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है। साथ ही कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, मनरेगा में न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने तथा शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये सालाना देने समेत कई वादे किए।