Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: शशि थरूर ने कहा- अच्छा हिंदू नहीं चाहता राम मंदिर, बवाल के बाद दी सफाई

Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: शशि थरूर ने कहा- अच्छा हिंदू नहीं चाहता राम मंदिर, बवाल के बाद दी सफाई

Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्टी से सांसद और दिग्गज नेता शशि थरूर ने विवादित बयान दिया. ऐसे में जब मामला तूल पकड़ गया तो शशि थरूर ने अपनी ओर से इसे लेकर सफाई पेश की है. शशि थरूर ने कहा है कि राजनीतिक गुरुओं के इशारे पर मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने आगे कहा कि उनका यह बयान उनके निजी विचार हैं और इसका उनकी पार्टी से कोई मतलब नहीं है.

Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu:
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2018 18:30:35 IST

नई दिल्ली. Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: राम मंदिर के निर्माण को लेकर दिए अपने विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सफाई पेश की है. शशि थरूर ने कहा है कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से पेश किया है, जिसकी वे निंदा करते है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘मैंने कहा था अयोध्या राम जन्मभूमि है इसलिए अधिकतर हिंदू मंदिर चाहते हैं लेकिन कोई अच्छा हिंदू किसी दूसरे के धर्मस्थल को तुड़वा कर मंदिर का निर्माण नहीं चाहेगा.

वहीं शशि थरूर ने माना की यह उनके निजी विचार हैं और उन्होंने यह पार्टी की ओर से नहीं बोला है. शशि थरूर ने कहा कि लिटरेरी फेस्टवल को दौरान राम मंदिर को लेकर उनके निजी विचारों के बारे में पूछा गया जिसका सिर्फ उन्होंने जवाब दिया. शशि थरूर ने आगे कहा कि वे अपनी पार्टी में प्रवक्ता नहीं हैं और ना ही उन्होंने कोई दावा किया कि वे कांग्रेस के लिए यह सब बोल रहे हैं.

गौरतलब है कि तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित हुआ ‘द हिंदू लिट फॉर लाइफ डायलॉग 2018’ में शशि थरूर ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदू लोग अयोध्या को भगवान राम का जन्मस्थल मानते हैं. इसलिए कोई भी अच्छा हिंदू किसी दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल को ढहाकर मंदिर बनाना नहीं चाहेगा. बता दें कि शशि थरूर के इस बयान के आते ही राजनीतिक हलचल मच गई. बीजेपी ने शशि थरूर के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान से साफ होता है कि वे सच्चाई से कितना दूर हैं. अंचभे वाली बात है कि शशि थरूर ने कहा कि सच्चा हिंदू कभी अयोध्या में राम मंदिर नहीं चाहेगा. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह नजरिया राहुल गांधी और शशि थरूर जैसे लोगों का हो सकता है लेकिन सभी का नहीं.

Floccinaucinihilipilification Meaning in Hindi: शशि थरूर ने THE PARADOXICAL PRIME MINISTER किताब के साथ जो लिखा उसका मतलब

शशि थरूर बोले- पीएम मोदी को मुस्लिम टोपी पहनने से गुरेज क्यों? भड़की बीजेपी ने की कांग्रेस से माफी की मांग

Tags