Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Leaders Twitter Account Block: ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस पार्टी समेत 5 बड़े नेताओं का अकाउंट ब्लॉक

Congress Leaders Twitter Account Block: ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस पार्टी समेत 5 बड़े नेताओं का अकाउंट ब्लॉक

Congress Leaders Twitter Account Block: ट्विटर इंडिया ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया है। इससे पहले राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट पर कार्रवाई भी हुई है।

Congress Leaders Twitter Account Block
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2021 11:32:13 IST

नई दिल्ली. ट्विटर इंडिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया है। इससे पहले राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट पर कार्रवाई भी हुई है।

कांग्रेस ने बुधवार देर रात दावा किया कि रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है। पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिए गए।

दरअसल, दिल्ली कैंट से सटे इलाके में नाबालिग दलित बच्ची की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने न्याय की मांग करते हुए बच्ची के माता-पिता के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी. राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग की शिकायत के बाद ट्विटर ने ना केवल राहुल गांधी का ट्वीट हटा दिया बल्कि उनके अकाउंट पर अस्थाई रोक भी लगा दी।

Electoral Bond: 2019-20 में मोदी सरकार को इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला 74 फीसद चंदा, सिर्फ 9 फीसद कांग्रेस के खाते में

Pegasus Spyware: पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार तक टली सुनवाई, कोर्ट की टिप्पणी- सोशल मीडिया पर न हो बहस

Tags