Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress NC Alliance: लोकसभा 2019 चुनाव में जम्मू-कश्मीर में साथ लड़ेंगे एनसी और कांग्रेस, अनंतनाग और बारामूला सीट पर भिड़ेंगे

Congress NC Alliance: लोकसभा 2019 चुनाव में जम्मू-कश्मीर में साथ लड़ेंगे एनसी और कांग्रेस, अनंतनाग और बारामूला सीट पर भिड़ेंगे

Congress NC Alliance: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जम्मू-कश्मीर से एनसी और कांग्रेस ने गठबंधन का ऐलान किया है. जम्मू और ऊधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. फारूख अब्दुल्ला श्रीनगर से लड़ेंगे. अनंतनाग और बारामूला सीट पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार खड़े होंगे.

lok sabha 2019 elections
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2019 15:05:35 IST

जम्मू. लोकसभा 2019 चुनाव में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने गठबंधन का ऐलान किया है. एनसी के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. मैं श्रीनगर से चुनाव लड़ूंगा. अनंतनाग और बारामूला सीट पर एनसी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा. यानी इन सीटों पर दोनों के उम्मीदवार भिड़ेंगे.

दोनों पार्टियों में लद्दाख सीट को लेकर बातचीत चल रही है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस-एनसी के बीच दोस्ताना मुकाबले (अनंतनाग और बारामूला पर) का मतलब है कि दोनों पार्टियों के बीच गला काट मुकाबला नहीं होगा. इन सीटों पर चाहे कांग्रेस जीते या एनसी, जीत दोनों की होगी.

इससे पहले रविवार को एनसी के उपाध्यक्ष और फारूख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर कांग्रेस सीट बंटवारे के फार्म्युले पर राजी होती है तो लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया जा सकता है. अनंतनाग जिले में मीडिया से बातचीत में उमर ने कहा था कि कांग्रेस ने गठबंधन का प्रस्ताव भेजा है. लेकिन हमने साफ तौर पर कह दिया है कि कश्मीर की तीनों लोकसभा सीटों पर एनसी के उम्मीदवार ही खड़े होंगे.

जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीट हैं. इनमें से 3 कश्मीर, 2 जम्मू और एक लद्दाख है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ नहीं कराए जाने पर उमर अब्दुल्ला ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों को सरकार चुनने के उसके हक से रोकने जैसा है.

पूर्व आईएएस अफसर शाह फैसल की नई पार्टी लॉन्च किए जाने पर उन्होंने कहा था, यह देखना बाकी है कि उनके पास राज्य के लोगों को कुछ नया देने लायक है या नहीं. वहीं जमात-ए-इस्लामी पर बैन और कार्यकर्ताओं की तलाश पर उन्होंने कहा, जब मैं सीएम था तो जमात पर बैन लगाने की जरूरत नहीं लगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होंगे और 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Shashi Tharoor Complaint against BJP: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बोले- सबरीमाला मुद्दे का दुरुपयोग कर रही भाजपा

Goa Chief Minister Pramod Sawant: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जीता फ्लोर टेस्ट, विधानसभा में 20 वोट से साबित किया बहुमत

Tags