Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UCC पर कांग्रेस संसदीय समिति की आज होगी बैठक, सोनिया गांधी करेंगी अध्यक्षता

UCC पर कांग्रेस संसदीय समिति की आज होगी बैठक, सोनिया गांधी करेंगी अध्यक्षता

नई दिल्ली: विधि आयोग के नॉटिफिकेशन के बाद से ही पूरे देश में समान नागरिक सहिंता पर बहस शुरू हो चुकी है. इसी के चलते इस पर भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का क्या रुख होगा. ऐसे में कांग्रेस की संसदीय समिति आज शनिवार को 10 जनपथ पर शाम 5 बजे सोनिया गांधी […]

Congress Parliamentary Committee Chairperson Sonia Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2023 11:04:40 IST

नई दिल्ली: विधि आयोग के नॉटिफिकेशन के बाद से ही पूरे देश में समान नागरिक सहिंता पर बहस शुरू हो चुकी है. इसी के चलते इस पर भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का क्या रुख होगा. ऐसे में कांग्रेस की संसदीय समिति आज शनिवार को 10 जनपथ पर शाम 5 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक करेगी.

दरअसल इस बैठक में राजनीतिक पार्टी कांग्रेस संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के साथ यूसीसी पर भी अपने रुख को लेकर बातचीत करने वाली है. इसके अलावा यूसीसी को लेकर कांग्रेस 3 जुलाई के अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करने वाली है. वहीं कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आज शनिवार की बैठक समान नागरिक संहिता पर 3 जुलाई को होने वाली बैठक की रुपरेखा निर्धारित करेगी.

भाजपा ने भी कस रखी है अपनी कमर

समान नागरिक सहिंता का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे चर्चा और बहस का विषय तब से बनना शुरू हुआ है जबसे विधि आयोग ने इस पर देश के लोगों से सुझाव देने को कहा है. बताया जा रहा है कि पिछले महीने विधि आयोग ने एक नॉटिफिकेशन जारी कर लोगों से 15 से जुलाई से पहले तक इस मुद्दे पर अपने लिखित सुझाव मांगे थे. लेकिन इस मुद्दे ने असल रफ्तार तब पकड़ी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और विपक्ष को अपने बयान से स्पष्ट संदेश दे दिया.

पीएम मोदी ने कहीं थी ये बात

पीएम मोदी ने बीते दिनों पहले भोपाल में मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा था कि एक घर 2 कानूनों से नहीं चल सकता है, एक घर एक ही कानून से चलेगा. पीएम का यह बयान न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि विपक्ष के लिए भी स्पष्ट संदेश था कि भाजपा आने वाले दिनों में एक समान नागरिक सहिंता पर कदम उठाने वाली है. वहीं भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि आगामी मानसून सत्र में भाजपा यूसीसी का ड्राफ्ट देश की संसद में पेश कर सकती है.