नई दिल्ली. संसद शीतकाल सत्र खत्म होते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत भी किया गया. इस दौरान काफी संख्या में राहुल गांधी के फैन्स और समर्थक एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे. साल 2019 का राहुल गांधी का ये पहले इंटरनेशनल दौरा है. 11 जनवरी को राहुल गांधी दुबई में श्रामिक समुदाय से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं इस दौरान इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की एक टीम राहुल गांधी को संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय को होने वाली परेशानियों का एक डोजियर सौंपेगी.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष 11-12 जनवरी के अपने दौरे पर भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात के अलावा दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजिन होने वाली कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे जिसमें हजारों लोग पहुंचेंगे. दरअसल 11 जनवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल गांधी होंगे.
अपने दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय प्रवासी कामगारों, इंडियन बिजनेस प्रोफेशनल काउंसिल (आईबीपीसी) मेंबर्स, यूएई सरकार के कुछ मंत्री व अधिकारी और यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष आबूधाबी में स्थित चर्चित शेख जायद मस्जिद का दौर करने भी पहुंच सकते हैं.