Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress releases Audio on Rafale: कांग्रेस का दावा राफेल डील में हर स्तर पर घोटाला, मनोहर पर्रिकर के पास राफेल की फाइल, ऑडियो जारी

Congress releases Audio on Rafale: कांग्रेस का दावा राफेल डील में हर स्तर पर घोटाला, मनोहर पर्रिकर के पास राफेल की फाइल, ऑडियो जारी

Congress releases Audio on Rafale: राफेल डील पर कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी किया है. उन्होंने इस ऑडियो के जरिए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर के घर पर राफेल की फाइल मौजूद थीं. इस घोटाले का दावा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है.

rafale-scam-audio-leak
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2019 11:44:51 IST

नई दिल्ली. राफेल डील पर कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी किया है. उन्होंने इस ऑडियो के जरिए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर के घर पर राफेल की फाइल मौजूद थीं. इस घोटाले का दावा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने मीडिया के सामने राफेल डील घोटाले और इसमें मनोहर पर्रिकर की भूमिका पर दावा किया है. उन्होंने इस दावे के प्रमाण में एक ऑडियो भी जारी किया है. इस ऑडियो में मनोहर पर्रिकर और उनके मंत्री बात कर रहे हैं. 

जानें क्या है ऑडियो में

Inkhabar

Inkhabar 

रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सामने कहा, ‘गोवा के मंत्रीमंडल में जिस प्रकार से पूर्व रक्षा मंत्री और मौजूदा भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल के रहस्यों का रहस्य का उद्घाटन किया, ये पूरी बातचीत उनके मंत्री विश्वजीत राहणे की बातचीत में कैद है. राफेल घोटाले में गोवा की भाजपा सरकार में मंत्री ने सनसनीखेज और चौंकाने वाला खुलासा किया है और भ्रष्टाचार की सारी परतें उजागर कर दी हैं. कुछ दिन पहले हुई एक बैठक में हुए हंगामें की बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गंभीर रूप से बीमार होने के बाद कहा उनका कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि राफेल की सारी फाइलें उनके पास उनके घर में उनके बेडरूम में हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा और राफेल खरीद से जुड़े इस घोटाले में भाजपा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का ये कहना राफेल डील में हुए भ्रष्टाचार के सारे आरोपों की पुष्टि करता है.’

देखें रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा-

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘राफेल में हर स्तर पर गड़बड़ झाला है, जिसके  लिए चौकीदार ही जिम्मेवार है. हमाने केवल तीन सवाल है. पहला सवाल है कि नरेंद्र मोदी बताईए देश को की मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में उनके पास राफेल घोटाले के कौन से राज दफन हैं? दूसरा सवाल है कि राफेल की फाइलों में ऐसा कौन सा गड़बड़ झाला या भ्रष्टाचार है जिस पर चौकीदार पर्दा डाल रहा है और जिसके खतरे से जिन तारों से गोवा की सरकार लटक रही है? तीसरा सवाल है कि क्या भ्रष्टाचार की इसी कहानी के चलते चौकीदार संयुक्त संसदीय समिति की जांच से बच रहे हैं? क्योंकि वो भाजपा के लोगों को भी जो संयुक्त संसदीय समिति में बहुमत से होंगे उनको राफेल के भ्रष्टाचार की फाइल नहीं दिखाना चाहते? इससे साफ हो गया है चौकीदार ही चोर है.’

हालांकि गोवा मंत्री विश्वजीत राणे ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ये ऑडियो सही नहीं है. इसके साथ छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़  कर रही है और कैबिनेट और मंत्री के बीच गलतफहमी पैदा कर रही है. पर्रिकर ने राफेल या किसी कागजात के बारे में कोई बात नहीं की है. उनसे इस मामले में आपराधिक जांच की मांग की है. 

Tags