Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election 2022: पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद CWC और CPP की अहम मीटिंग आज, चुनावी नतीजों पर होगी चर्चा

Election 2022: पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद CWC और CPP की अहम मीटिंग आज, चुनावी नतीजों पर होगी चर्चा

Election 2022 नई दिल्ली,  Election 2022 पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होनी है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक से पहले कांग्रेस संसदीय दल की […]

Election 2022
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2022 12:49:08 IST

Election 2022

नई दिल्ली,  Election 2022 पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होनी है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक से पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुबह 10.30 बजे पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है।

वहीँ पार्टी ने उन सभी बातो का खंडन कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि गांधी परिवार के सदस्य सभी संगठनात्मक पदों से इस्तीफा दे देंगे. CWC की बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गवा दी, वहीं मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में महज कुछ सीटों पर सिमट कर रह गई. इन पांच राज्यों के चुनाव में सोनिया गांधी सक्रिय रूप से प्रचारक के रूप में नहीं दिखीं। पार्टी से जुड़े सभी बड़े फैसले प्रियंका गाँधी वाड्रा और राहुल गाँधी ने लिए और दोनों ने ही सभी राज्यों में जाकर चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार किया था.

यूपी में केवल 2 सीटे जीत पाई थी कांग्रेस

यूपी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपनी जी-जान लगातार कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार किया था. लेकिन इसके बावजूद भी राज्य में कांग्रेस 403 विधानसभा सीटों में से केवल 2 सीटे ही जीत पाई. इस चुनाव में पार्टी की वोट हिस्सेदारी भी कम होकर 2.33 प्रतिशत हो गई और उसके अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. बता दें साल 2019 में आम चुनावो में कांग्रेस को मिली लगातार दूसरी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली थी.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार