Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान के चुनावी रण में बिगुल फूंकेगी कांग्रेस, आज जयपुर में खरगे-राहुल की रैली

राजस्थान के चुनावी रण में बिगुल फूंकेगी कांग्रेस, आज जयपुर में खरगे-राहुल की रैली

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दोनों नेता जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के नये मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 50 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य जयपुर में होने वाली जनसभा में […]

(मल्लिकार्जुन खड़गे-राहुल गांधी)
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2023 09:35:38 IST

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दोनों नेता जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के नये मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

50 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य

जयपुर में होने वाली जनसभा में कांग्रेस ने 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य बनाया हुआ. बताया जा रहा है कि इस सभा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेसी कार्यकर्ता जयपुर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत पार्टी के अन्य नेता जनसभा की तैयारी में जुटे हैं.

हम फिर सरकार रिपीट करेंगे- डोटासरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर इलाके में जनसभा दोपहर करीब 12 बजे से शुरू होगी. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस सभा को संबोधित करेंगे. डोटासरा ने आगे कहा कि यह जनसभा हमें और मजबूती देगी. हम प्रदेश में फिर सरकार को रिपीट करेंगे.