Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ..जब कांग्रेसी ‘गब्बर’ और ‘ठाकुर’ को बीच सड़क से उठा ले गई गुजरात पुलिस

..जब कांग्रेसी ‘गब्बर’ और ‘ठाकुर’ को बीच सड़क से उठा ले गई गुजरात पुलिस

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सूरत में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता शोले फिल्म के किरदार ठाकुर और गब्बर सिंह के रूप में नजर आए. फिर क्या था पुलिस को ये बेहद नागवार गुजरा और पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Congress
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 21:20:47 IST

सूरतः गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता की जंग को लेकर घमासान मचा हुआ है. चुनाव प्रचार में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज चुनावी अखाड़े में खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच मंगलवार को सूरत की सड़कों पर शोले फिल्म के किरदार ठाकुर और गब्बर सिंह (बहरूपिए) नजर आए. यह बहरूपिए दरअसल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. सूरत पुलिस को इनका ये रूप इतना नागवार गुजरा कि पुलिस ने ठाकुर बलदेव सिंह और गब्बर सिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. अब आपको तफ्सील से बताते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है.

दरअसल मंगलवार को गुजरात के सूरत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के खिलाफ रैली निकाली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह रैली निकाली थी. रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता शोले फिल्म के गब्बर सिंह और ठाकुर बलदेव सिंह की ड्रेस पहने हुए थे. रैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे. पुलिस ने अचानक रैली में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि रैली के लिए इजाजत नहीं दी गई थी. सलाबतपुरा क्षेत्र के इंस्पेक्टर वी.जे. चौधरी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के रैली निकाली और एयर गन का इस्तेमाल किया था.

फिलहाल बाद में सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया. बताते चलें कि मशहूर फिल्म शोले में अमजद खान ने गब्बर सिंह और संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिसर ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को, खासकर किसानों और व्यापारी वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पिछले महीने गांधीनगर में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी का GST वो GST नहीं जिसकी जनता को जरूरत थी, बल्कि यह ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से GST को सरल बनाने की भी मांग की थी. हाल में केंद्र सरकार ने जनता को GST पर राहत देते हुए 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आने वाले कई आइटम्स को निचले टैक्स स्लैब्स में डाला था. कांग्रेस का कहना था कि विपक्ष के दबाव के बाद केंद्र ने बैकफुट पर आते हुए ऐसा किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इसके लिए गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया था. उनका मानना था कि अगर गुजरात में चुनाव न होते तो केंद्र सरकार GST पर यह फैसला कभी नहीं लेती.

 

ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में भाग लेने हैदराबाद पहुंची डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप

 

 

Tags