Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CoP28 Summit: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में पीएम मोदी, राष्ट्र प्रमुखों को करेंगे संबोधित

CoP28 Summit: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में पीएम मोदी, राष्ट्र प्रमुखों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अन्य विश्व नेताओं के साथ दुबई में एकत्र हुए हैं. शिखर सम्मेलन शुरू होने पर पारंपरिक फैमिली फोटो के लिए नेताओं ने पोज दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन […]

CoP28 Summit
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2023 14:43:05 IST

नई दिल्ली: COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अन्य विश्व नेताओं के साथ दुबई में एकत्र हुए हैं. शिखर सम्मेलन शुरू होने पर पारंपरिक फैमिली फोटो के लिए नेताओं ने पोज दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन सहित अन्य विश्व नेताओं के साथ बातचीत करते देखा गया।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की टिप्पणी

ईशा फाउंडेश के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने COP28 शिखर सम्मेलन में कहा कि हम जिस तरह से राष्ट्रों को ऊर्जावान और अपनी अर्थव्यवस्थाओं में सुधार करते हैं वह रातोंरात नहीं होने वाला है. COP कोई पू्र्ण समाधान नहीं है. यह जागरूकता और कार्रवाई लाने का एक प्रयास है।

सात द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी दुबई में करीब 21 घंटे के अपने प्रवास के दौरान 7 द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने चार भाषण भी देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

क्या है COP28?

आपको बता दें कि COP28 जलवायु को लेकर संयुक्त राष्ट्र की 28वीं सालाना बैठक है. इस बैठक में सरकारें यह चर्चा करती हैं कि जलवायु परिवर्तन को रोकने और भविष्य में इससे निपटने के लिए क्या तैयारियां की जाएं। इस बार यूएई के दुबई में यह सम्मेलन 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक आयोजित हो रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन