Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona in Delhi : राजधानी में भी बढ़ी टेंशन, एयरपोर्ट पर दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

Corona in Delhi : राजधानी में भी बढ़ी टेंशन, एयरपोर्ट पर दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई गई थी. इसी बीच दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव […]

corona in delhi
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 16:32:42 IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई गई थी. इसी बीच दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार की शाम इन दो व्यक्तियों का टेस्ट किया गया था जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए हैं. बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर कल यानी रविवार को 345 टेस्ट किए गए. शनिवार को 110 यात्रियों के सैंपल लिए गए. शनिवार को भी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं रविवार को भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था.

मलेशिया और दुबई के हैं यात्री

जानकारी के अनुसार अब जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमे से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था. वहीं दूसरा व्यक्ति कुआलालंपुर, मलेशिया से आया था। दोनों यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे दिए गए हैं.शनिवार को दिए गए नए दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा समेत हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है.

मिले इतने केसेस

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में भी कोरोना का एक मरीज मिला है. जहां बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोरोना के चार मरीज सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से दो यात्री संक्रमित मिले हैं. दोनों यात्री विदेश से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां कोरोना टेस्टिंग में दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद सावधानी बरतते हुए दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. मालूम हो कल यानि 25 दिसंबर को पूरे एक महीने बाद उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना का पहला मामला देखने को मिला। चीन से आए एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी चार लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में भारत सरकार भी टेस्ट और कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्त नज़र आ रही है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार