अमृतसर, Corona Cases in India:
अमृतसर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी रोम से आई दो चार्टर्ड फ्लाइट्स में 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फ्लाइट्स में 276 से ज्यादा यात्री सवार थे, इन सभी का एयरपोर्ट पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 173 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
COVID19 | All international arrivals to undergo 7-day mandatory home quarantine: Government of India pic.twitter.com/XR7nHcmr9T
— ANI (@ANI) January 7, 2022
भारत सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यात्रा पर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक विदेश की यात्रा से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, आज फिर अमृतसर एयरपोर्ट पर रोम से आई दो चार्टर्ड फ्लाइट्स में 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है. बता दें कि गुरुवार को भी इटली से आई एक फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे.