मुंबई. Corona cases in Mumbai वैश्विक महामारी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 1.69 लाख केस सामने आए है, वहीँ इस वायरस से देशभर में 277 लोगों की मौत हुई हैं. वहीँ जो राज्य इस वायरस से सबसे ज़्यादा संक्रमित है, उसमे सबसे शीर्ष पर महाराष्ट्र है. यहां लगातार कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. लेकिन इस बीच आर्थिक राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. यहां बीते 24 घंटो में कोरोना के 11,647 नए मामलें आए है और 2 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है. पहले आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 23 फीसदी है, जो अब घटकर 19 फीसदी हो गया है.
वहीँ इससे पहले सोमवार को मुंबई में कोरोना के 13000 मामले दर्ज किए गए थे, और इस वायरस से 5 लोगों की मौत हुई हैं. मुंबई में कोरोना के मामलो में बीते 2 दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो शहर के लिए अच्छी खबर है.