Inkhabar

दिल्ली में कोरोना का कहर, Omicron के 9 सब वैरिएंट

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे है. इस दौरान ख़बर आ रही है कि लगातार बढ़ रहे केसों के पीछे की मुख्य वजह ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट है.  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1000 नए केस दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और थमने का […]

covid 19
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 15:26:09 IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे है. इस दौरान ख़बर आ रही है कि लगातार बढ़ रहे केसों के पीछे की मुख्य वजह ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1000 नए केस

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और थमने का नाम नहीं ले रही. बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,009 नए केस सामने आये हैं. एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी गयी है. दिल्ली में संक्रमण दर की बात करें तो 5.70 फ़ीसदी पहुंच गया है. 314 लोग रिकवर भी कर चुके है.

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस

अब चिंता का विषय ये है कि 2 महीने बाद राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले हजार के पार हुए हैं. बता दें इससे पहले दिल्ली में 10 फरवरी को कोरोना के 1104 मामले देखें गए थे. बीते समय में दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गयी थी. लेकिन एक बार फिर कोरोना दिल्ली में दस्तक दे रहा है. बढ़ते मामलों के मुताबिक दिल्ली में टेस्टिंग अभी तक ज्यादा नहीं बढ़ाई गई है. यहां अभी RTPCR की संख्या सिर्फ 9581 रही. ऐसे में आने वाले दिनों में टेस्टिंग में बढ़ोतरी एवं सावधानी की ज़रूरत है.

दिल्ली का क्या है हाल?

दिन और केस की बात करें तो बुधवार को 1,009, मंगलवार को 632, सोमवार को 501 व रविवार को करीब 517 केस दर्ज किये गए थे.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल