Inkhabar

Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना के मामलों में कमी, 40,499 नए केस

Corona in Karnataka:  कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 40 हजार नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही अकेले बेंगलुरु में 24 हज़ार नए केस आए हैं, जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 41,457 मामले […]

Corona in Karnataka
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2022 19:38:48 IST

Corona in Karnataka: 

कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 40 हजार नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही अकेले बेंगलुरु में 24 हज़ार नए केस आए हैं, जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 41,457 मामले आए थे और बेंगलुरु में 25 हज़ार केस आए थे. इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.80% हो गया है.

दक्षिण राज्यों की बात करें तो इस समय कोरोना सबसे ज्यादा केरल और कर्नाटक में ही अपना कहर बरपा रहा है. केरल में भी 24 घंटों में कोरोना के 34 हज़ार नए मामले सामने आए हैं.

केरल में बढ़े कोरोना केस

केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,199 नए केस सामने आए हैं, जबकि राज्य में 49 मौतें हुई हैं. बीते दिन केरल में कोरोना के 28,481 नए केस सामने आए थे और 39 मौते हुई थी, बुधवार को केरल में कोरोना के मामले और मौतों का आंकड़ें दोनों में बढ़त देखने को मिल रही है.

 इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना का कहर- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हेड ऑफ इमरजेंसीस डॉ. माइकल रयान ने कोरोना पर कहा कि वायरस को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन वैक्सीनेशन और दवाओं की मदद से इस महामारी से निजाद पाया जा सकता है. माइकल रयान ने आगे कहा कि जिस गति से दुनिया भर में वैक्सीनेशन हो रहा है, अगर आगे भी इसी गति से काम होता रहा तो इस साल यह महामारी खत्म हो जाएगी.’

 

यह भी पढ़ें:

Aparna Yadav Joins BJP : मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बीजेपी में शामिल