Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Update : पिछले 24 घंटों में भारत में 1,52,879 कोविड के मामले, 839 लोगों की मौत

Corona Update : पिछले 24 घंटों में भारत में 1,52,879 कोविड के मामले, 839 लोगों की मौत

Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (11 अप्रैल, 2021) को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 1,52,879 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में सक्रिय मामले की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई है.

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2021 14:10:23 IST

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (11 अप्रैल, 2021) को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 1,52,879 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में सक्रिय मामले की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई है.

देश ने पिछले 24 घंटों में 90,584 रिकवर हुए हैं और 839 मौत हुई है. भारत की पॅाजिटिव केस 11,08,087 है.  देश में दैनिक मामले पिछले एक महीने से लगातार बढ़ रहे हैं.  शुक्रवार को देश में 1.31 लाख कोविड-19 मामलों में एक दिन की वृद्धि हुई, इसके बाद शनिवार को 1,45,384 संक्रमण हुए.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, शनिवार को 11,73,219 नमूनों का टेस्ट किया गया. ICMR ने कहा कि पूरे भारत में 10 अप्रैल तक 25,66,26,850 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इस बीच, देश के कोविड-19 टीकाकरण ने 10,15,95,147 को छू लिया है. यह केंद्र द्वारा सूचित किए जाने के एक दिन बाद आया है.

शनिवार को 08:00 बजे अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में प्रशासित कोरोनवायरस वैक्सीन खुराक की कुल संख्या 10,12,84,282 है. 15,17,260 सत्रों में हासिल किए गए 10.12 करोड़ के आंकड़ों में 90,03,060 हेल्थकेयर वर्कर्स (HCWs) शामिल हैं. जिन्होंने पहली खुराक ली है और 55,06,717 HCWs जिन्होंने दूसरी खुराक ली है, 99,39,321 फ्रंटियर वर्कर्स (FLWs) (पहली खुराक), 47,28,966 FLWs (दूसरी खुराक), 3,01,14,957 45 साल से अधिक उम्र के 59 साल की उम्र (पहली खुराक) के लिए, 6,37,768 से अधिक उम्र के 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए (दूसरी खुराक), 3,95,64,741 60 साल से ऊपर (पहली खुराक) और 60 साल से ऊपर के लिए 17,88,752 (दूसरी खुराक). दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान ने 16 जनवरी 2021 को भारत में कदम रखा था.

Delhi Corona New guidelines : कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच दिल्ली सरकार ने जारी,महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को करना होगा इन नियमों का पालन

Prashant Kishor Audio: बीजेपी आईटी प्रमुख अमित मालवीय को प्रशांत किशोर ने दिया करारा जवाब, बोले- पूरा ऑडियो रिलीज करे बीजेपी

Tags