Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 20,557 नए मामले सामने आए, 44 की मौत

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 20,557 नए मामले सामने आए, 44 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामले यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव […]

कोरोना अपडेट:
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2022 12:58:30 IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामले यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव 1,46,323 मामले हो चुके हैं। पिछलें दिन कोरोना से 17,788 लोग ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 18,313 केस मिले थे और 57 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 1066 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना से 2 लोगों की जान चली गई. जबकि 687 लोग ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 29 जून को यहां 1109 नए केस मिले थे। मंगलवार को 781 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी।

200 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

वहीं, मरीज़ों की ठीक होने की स्थिति पर नज़र डालें तो अब तक इस बीमारी से 4 करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. टीकाकरण की भी प्रक्रिया तेजी से देश में चल रही है. पिछले 24 घंटे में 40 लाख 69 हजार 241 लोगों को डोज लग गई है. जिसके बाद अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 203 करोड़, 21 लाख 82 हजार 341 हो गई है.

मरीजों की संख्या भी बढ़ी है- WHO के चीफ डॉ टेड्रोस

गौरतलब है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के चीफ डॉ टेड्रोस ने बुधवार को कहा कि पिछले पांच हफ्तों से कोरोना से मौतें बढ़ रहे हैं। कुछ देशों में अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसा ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया 2 साल से अधिक समय से कोरोना का सामना कर रही है। लेकिन किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।