Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Update : देश में कोरोना का भयंकर विस्फोट, 24 घंटे में 58,097 नये केस, 534 की मौत

Corona Update : देश में कोरोना का भयंकर विस्फोट, 24 घंटे में 58,097 नये केस, 534 की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है और पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के देश (India) में 58,097 के नए मामले आये हैं और 534 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या तीसरी लहर शुरू होने के बाद सबसे अधिक है। कल दर्ज किए गए 37,123 की तुलना में 20,000 अधिक […]

India Corona Update
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2022 09:49:21 IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है और पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के देश (India) में 58,097 के नए मामले आये हैं और 534 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या तीसरी लहर शुरू होने के बाद सबसे अधिक है। कल दर्ज किए गए 37,123 की तुलना में 20,000 अधिक है।
भारत में ऑमिक्रॉन टैली मंगलवार को 2000 के आंकड़े को पार कर गई और कुल संख्या 2,043 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 153 मामले बढ़े हैं. जिसमें सबसे अधिक 653 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद दिल्ली में 464 मामले हैं।
भारत पूरे देश में टीकाकरण अभियान को लगातार तेजी से चल रहा है। 15-18 आयु वर्ग के लोगों को अभी टीका लगाया जा रहा है। भारत में वैक्सीन की 147 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.01 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 15,389 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,43,21,803 है।

एक्टिव केस 2,14,004 है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.60 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.18 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड से 534 लोगों की मौत हुई है। इसमें पिछले कुछ महीनों में केरल में 432 मौतें शामिल हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के पिछले दिशानिर्देशों के मुताबिक जोड़ा गया है। कई राज्यों ने रात के कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों की घोषणा की है क्योंकि कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Corona Update

Corona Update : भारत में 58,097 नए कोविड मामले आए सामने , 534 की मौत

Tags