नई दिल्ली. Child Vaccination देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. भारत में आज से 15-18 साल के बच्चो के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है. आज पहले ही दिन कोरोना के खिलाफ 37 लाख से अधिक बच्चो को वैक्सीनेट किया गया. ख़बरों के मुताबिक शाम 7 बजे तक 37,84,212 बच्चो को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. वहीँ दूसरी ओर देशभर में 50 लाख से ज़्यादा बच्चो ने इस वैक्सीनेशन अभियान के लिए आज रजिस्ट्रेशन किया है.
इससे पहले दोपहर तक देशभर में 13 लाख बच्चो को वैक्सीनेट किया गया था और वैक्सीनेशन के 37 लाख से ज़्यादा बच्चो ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. वहीँ राजधानी दिल्ली में आज 20,000 से अधिक बच्चो को वैक्सीनेट किया गया. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में आरएसएल अस्पताल का दौरा किया और वैक्सीनेशन के लिए आए बच्चो से मुलाकात की.
देशभर में बीते 24 घंटो में कोरोना के 33,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीँ ओमिक्रॉन का आकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 4100 नए मामले दर्ज किए गए है, जो कल के मुकाबले 1000 ज़्यादा है. महाराष्ट्र में कोरोना के 11000 नए मामलें दर्ज किए गए है, जिसमें अकेले मुंबई में 8000 से अधिक नए मामले सामने आए है.