Inkhabar

Corona: केरल में कोरोना के 22,524 नए मामलें, 14 मरीजों की मौत

kerala Corona Update  केरल. kerala Corona Update   देशभर में कोरोना की तीसरी बीच लगातार कोरोना का ग्राफ डाउन हो रहा है. इस बीच बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 83,876 नए मामलें सामने आए जबकि 895 लोगों ने इस दौरान अपना दम तोड़ दिया हैं। वहीँ दक्षिण भारत के राज्य केरल में भी […]

kerala Corona Update 
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2022 19:47:29 IST

kerala Corona Update 

केरल. kerala Corona Update   देशभर में कोरोना की तीसरी बीच लगातार कोरोना का ग्राफ डाउन हो रहा है. इस बीच बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 83,876 नए मामलें सामने आए जबकि 895 लोगों ने इस दौरान अपना दम तोड़ दिया हैं। वहीँ दक्षिण भारत के राज्य केरल में भी लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. यह बीते 1 दिन में कोरोना के 22,524 नए मामलें सामने आए है जबकि 14 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं. बीते 1 दिन में 49,586 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे है.

यह भी पढ़ें :

Late Lata Mangeshkar: स्वर्गीय लता मंगेशकर की आखिरी तस्वीर ने किया फैंस को भावुक, आशा ताई साथ में दिखीं

Virtual Rally of PM Modi in Bijnor : दुष्यंत की कविता से सपा पर वार, मोदी की बिजनौर में वर्चुअल रैली