Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना ने पकड़ा टॉप गियर, 24 घंटे में सामने आए 2380 नए मामले, 56 की मौत

कोरोना ने पकड़ा टॉप गियर, 24 घंटे में सामने आए 2380 नए मामले, 56 की मौत

नई दिल्ली: भारत में एकबार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संकर्मिओ का कुल आकड़ा 4,30,49,974 हो गया है. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है. […]

Coronavirus Cases Today
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 10:41:54 IST

नई दिल्ली: भारत में एकबार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संकर्मिओ का कुल आकड़ा 4,30,49,974 हो गया है. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है. हेल्थ बुलेटन के अनुसार भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है.

वही देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कोरोना के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

पार हुआ 4 करोड़ का आकड़ा

कोरोना के कुल मामले 16 सितम्बर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देशभर में 19 दिसंबर 2020 को ये मामलें 1 करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों का आकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया था, इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते DDMA ने लिए ये फैसले-

DDMA की बैठक में मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है.
मास्क न पहनने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा.
दिल्ली में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.
राजधानी में वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है
DDMA की बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है.
सामाजिक समारोह पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी.

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 1,009 मामलें

देश की राजधानी दिल्ली में फुल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आए हैं, जबकि बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. कल की तुलना में आज दिल्ली में कोरोना के 400 अधिक मामलें दर्ज किये गए है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल