केरल. Today Corona Update देशभर में लगातार पिछले एक हफ्तों की तुलना में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 1 लाख 72 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ 1008 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गवाई हैं. इस बीच दक्षिण भारत के राज्य केरल में भी कोरोना के मामलो में कमी देखने को मिली है. बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 42,677 नए मामलें सामने आए है, जबकि 36 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हुई है. आज आए मामलों के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,69,073 हो गई है, जबकि 1,144 लोग पिछले एक दिन में ठीक होकर वापस अपने घर लौटे है. वहीँ तमिलनाडु में भी बीते एक दिन कोरोना के 11993 नए मामलें सामने आए है और 30 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई हैं.
Kerala reports 42,677 new COVID19 cases, 36 deaths and 1,144 recoveries today; Active cases stand at 3,69,073.
— ANI (@ANI) February 3, 2022
कर्नाटक, कर्नाटक में कोरोना का कहर अब खत्म होने को है, ऐसे में बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 16,436 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बैंगलोर में 6,640 नए मामले आए हैं. बीते दिनों जहाँ कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा 20 हज़ार पार कर गया था, वहीं राज्य में अब कोरोना के मामलों में राहत है. बता दें बीते दिनों राज्य में बीस हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब आंकड़ा घटने लगा है. इससे पहले राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.55% था जो अब घटकर 11.31% हो गया है.
Karnataka reports 16,436 new #COVID19 cases and 60 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,48,800 pic.twitter.com/4CsqyWxuAK
— ANI (@ANI) February 3, 2022