Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में तेज़ी से गिरावट, 24 घंटे में आए 14,146 नए केस

Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में तेज़ी से गिरावट, 24 घंटे में आए 14,146 नए केस

नई दिल्ली. Coronavirus India Update  कोरोना को लेकर एक बार फिर राहत की ख़बर है Ministry of Health की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में Covid 19 के 14,146 नए मामले मिले हैं जो कि पिछले 229 दिनों में सबसे कम हैं. वहीँ इस दौरान 19,778 लोगों ने इस […]

Coronavirus India Update
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2021 19:49:10 IST

नई दिल्ली. Coronavirus India Update  कोरोना को लेकर एक बार फिर राहत की ख़बर है Ministry of Health की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में Covid 19 के 14,146 नए मामले मिले हैं जो कि पिछले 229 दिनों में सबसे कम हैं. वहीँ इस दौरान 19,778 लोगों ने इस बीमारी से रिकवरी की है. इस तरह से अब कोरोना का रिकवरी रेट देश में 98.10 प्रतिशत हो गया है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अच्छी स्थिति में है. बात देश के वैक्सीनेशन अभियान( Coronavirus India Update ) की करें तो यहाँ काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही इसका आंकड़ा 98 करोड़ को पार करने वाला है.

तेज़ी से हो रही टेस्टिंग

बात कोरोना टेस्टिंग की करें तो यह भी तेज़ी से हो रहा है. देश भर में अब तक कुल 59,09,35,381 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है. वहीँ 24 घंटों में 11,00,123 सैंपल की जांच की गई है. ऐसे में आप और हमें चाहिए की हम मिलकर तमाम कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कर कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में कारगर साबित हों.

यह भी पढ़ें :

Jammu-Kashmir Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में आतंक का बढ़ता परचम, कुलगाम में घर में घुसकर दो मजदूरों की हत्या

ISIS Killing Shia Muslims शिया मुसलमानों को चुन-चुनकर मार रहा आईएसआईएस, खुलेआम चेताया, कहीं भी रहो ढूंढकर मारेंगे

 

Tags