Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में सामने आए 1675 नए केस, 31 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में सामने आए 1675 नए केस, 31 लोगों की मौत

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटो के कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए है। भारत मे बीते 1 दिन में कोरोना वायरस के 1675 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है.वहीं बीते 24 घंटो में 1635 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। एक्टिव केस 15 हजार से कम […]

कोरोना अपडेट
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2022 09:22:37 IST

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटो के कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए है। भारत मे बीते 1 दिन में कोरोना वायरस के 1675 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है.वहीं बीते 24 घंटो में 1635 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

एक्टिव केस 15 हजार से कम

24 घंटे में 31 लोगों की मृत्यु के बाद देशभर में मौतों का कुल आकड़ा 5 लाख 24 हजार 490 पहुँच गए है। 1635 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 हजार 841 पर पहुंच गई. बता दें एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हैं, वहीं कुल पॉजिटिविटि रेट 0.69 फीसदी है. बात करें राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान की तो देश में पिछले 24 घंटे में 13, 76, 878 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है, जिसके बाद देश में अब तक वैक्‍सीन की कुल 1,92,52,70,955 डोज लोगों को दी जा चुकी है.

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम