Mock Drill: पाकिस्तान से संभावित युद्ध के बीच केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर के सभी राज्यों के चुने हुए 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराने का फैसला किया है। 1971 के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि सरकार अपने नागरिकों को युद्ध से निपटने की ट्रेनिंग देगी। जिन जिलों में मॉक ड्रिल होना है,वहां आज से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है। सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें अहम दिशा निर्देश दिए गए हैं।
मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा यानी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक जगहों पर बिजली गुम रहेगी। तेज आवाज से सायरन बजेंगे। सायरन की आवाज सुनते ही नागरिकों को अलर्ट होकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचना है। साथ ही लोग टॉर्च और मोमबत्ती अवश्य रखें। इलेक्ट्रॉनिक फेलियर की स्थिति में अपने पास कैश रखें।
?????? ?? ??? ????????, ??? ??????????? ??? ???????, ???????? ?? ???? ??????? ??? ?????????.
The Ministry of Home Affairs (MHA) has directed all states to conduct mock drills on May 7 to ensure… pic.twitter.com/7V3bMT9vYd
— BJP (@BJP4India) May 6, 2025
हवाई हमले की चेतावनी के दौरान बाहर या खिड़कियों के पास जाने से बचें। इसके बजाय घर के अंदर रहें। घर की लाइटें बंद कर दें। सभी दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद करके और निर्देशों के लिए रेडियो या टीवी देखकर खुद को सतर्क रखना भी ज़रूरी है। अगर आपको सायरन सुनाई दे तो ज़रूरी सावधानी बरतें। जब तक आपको निर्देश न दिया जाए, तब तक अपनी सुरक्षित जगह से बाहर न निकलें।