Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • COVID-19: भारत में कोविड के 48 नए मामले सामने आए, अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307

COVID-19: भारत में कोविड के 48 नए मामले सामने आए, अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए है जिसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 307 हो गई है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानी 19 अक्टूबर को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कोविड के 4,49,99,728 मामले सामने आ चुके […]

corona virus
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2023 14:24:09 IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए है जिसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 307 हो गई है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानी 19 अक्टूबर को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

कोविड के 4,49,99,728 मामले सामने आ चुके हैं

मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,32,037 है। आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोविड के 4,49,99,728 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,67,384 हो गई है।

संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युदर देश में 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 220.67 करोड़ खुराक अबतक देश में दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन