Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Covid-19: देश में बढ़ रहे है कोरोना मामले, दिल्ली में आंकड़ा 1700 के पार, जानें बाकी राज्यों का हाल

Covid-19: देश में बढ़ रहे है कोरोना मामले, दिल्ली में आंकड़ा 1700 के पार, जानें बाकी राज्यों का हाल

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में हर रोज बड़ी संख्या में कोविड (Covid-19) मामले मिल रहे हैं. कल बुधवार (19 अप्रैल) को भी राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 के केसेस में बढ़ोतरी देखी गई. पश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में 150 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. […]

Coronavirus Cases
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 08:06:25 IST

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में हर रोज बड़ी संख्या में कोविड (Covid-19) मामले मिल रहे हैं. कल बुधवार (19 अप्रैल) को भी राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 के केसेस में बढ़ोतरी देखी गई. पश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में 150 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. वहीं कोविड के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए राज्यों की सरकारों ने कई उचित कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं.

दिल्ली में कल बुधवार (19 अप्रैल) को कोविड-19 के लगभग 1767 न‌ए मामले सामने आए हैं. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 28.63 प्रतिशत हो गई है और कोविड से 6 मरीजों की जान भी गई है. बता दें राजधानी में पिछले 24 घंटों में लगभग 6172 टेस्ट किए गए और 1427 मरीज ठीक हुए है. मिली जानकरी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 6046 एक्टिव केसेस हैं. राजधानी के साथ-साथ महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में 1100 नए मामले

दरअसल महाराष्ट्र में कल बुधवार को कोविड के 1100 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हो गई. बता दें कि कोरोना के नए केसेस सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 81,58,393 हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमण से 4 लोगों के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,489 हो चुकी है. वहीं राज्य में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,102 हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में मिले नए मामलों में से मुंबई में 234 नए मामले सामने आए और साथ ही 1 मरीज की मौत हुई.

उत्तराखंड में कोरोना मामले

उत्तराखंड में कल बुधवार (19 अप्रैल) को कोविड के 147 नए मामलों के सामने आने के साथ ही रोग के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 369 पहुंच गई है जबकि कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्ति ने जान गवाई. उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई. साथ ही इस साल प्रदेश में कोरोना संक्रामक से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 हो चुका है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना एडवाइजरी जारी

बता दें पश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में 150 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 परामर्श जारी कर बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित मरीजों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव