Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम: जब बाप ने बेटे को पढ़ने भेजा शहर और जाकर करने लगा ये काम, पढ़ें पूरी खबर

क्राइम: जब बाप ने बेटे को पढ़ने भेजा शहर और जाकर करने लगा ये काम, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर: राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की सप्लाई करने वाले और हथियार खरीदने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 6 बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाश पढ़ने वाले छात्र है. जिन्हें उनके माता-पिता ने पढ़ने के […]

weapons
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2022 19:13:31 IST

जयपुर: राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की सप्लाई करने वाले और हथियार खरीदने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 6 बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाश पढ़ने वाले छात्र है. जिन्हें उनके माता-पिता ने पढ़ने के लिए गांव से शहर भेजा था। बाद में शहर में रहकर शान-शौकत की जिंदगी के लिए ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में बदमाशों ने सिंडिकेट बनाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की. जिसके लिए बदमाशों ने हथियार मंगवाए लेकिन बदमाश किसी तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस का ये है कहना

इस मामले में DCP ईस्ट प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस को इलाके में एक गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने सूचना पर एक्शन लेते हुए अंजाम देने से पहले 6 बदमाशों को हथियारों समेत दबोच लिया. डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी बदमाश करौली के निवासी हैं. जिनकी उम्र 19 से 23 साल के बीच में है. गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम है:

-प्रधान मीणा,
-युवराज मीणा,
-रविंद्र कुमार मीणा,
-मलकेश मीणा,
-राजेश मीणा,
-सचिन मीणा

पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिस पर 20 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम बनाकर उन्हें दबोचा गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बदमाश हथियार कहां से लाते थे और किस वारदात में हथियारों का प्रयोग किया जाना था.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?