Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम न्यूज़: अपने ही घर में चोर बने बेटी-दामाद, 3 लाख रुपये बरामद

क्राइम न्यूज़: अपने ही घर में चोर बने बेटी-दामाद, 3 लाख रुपये बरामद

राजस्थान: प्रतापगढ़ शहर में 1 मई को एक पीड़ित पिता ने अपनी बेटी और जमाई के खिलाफ थाने पर नामजद मामला दर्ज कराया. फरियादी पिता अफजल ने शिकायत में बताया कि 2 मार्च के दिन वह अपने परिवार सहित उदयपुर में एक शादी में गए हुए थे. इस दौरान घर पर उनकी बेटी शबनम अकेली […]

crime scene
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2022 18:14:25 IST

राजस्थान: प्रतापगढ़ शहर में 1 मई को एक पीड़ित पिता ने अपनी बेटी और जमाई के खिलाफ थाने पर नामजद मामला दर्ज कराया. फरियादी पिता अफजल ने शिकायत में बताया कि 2 मार्च के दिन वह अपने परिवार सहित उदयपुर में एक शादी में गए हुए थे. इस दौरान घर पर उनकी बेटी शबनम अकेली ही थी. फरियादी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि शबनम और उसके पति ने मिलकर उनके घर पर चोरी की है.

पुलिस ने बताया घटना को गंभीरता से लेते तफदीश शुरू कर दी. पुलिस ने एक टीम गठित करके पिता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी शाहरुख व बेटी शबनम को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों नामजद से मनोवैज्ञानिक और आधुनिक तरीके से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों ने अपने पिता के यहां चोरी करने की बात को कबूल कर लिया.

पुलिस कर रही है छानबीन

पुलिस ने शबनम और उसके पति शाहरुख के पास से चोरी किये गए पैसों में से 3 लाख रुपये कैश बरामद किये है. पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर दोनों से गहनता से आगे की पूछताछ में जुट गई है. साथ ही, इन लोगों ने इसके अलावा और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इसका भी पता लगा रही है.

यब भी पढ़े-

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Tags