Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम न्यूज़: हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिंटू गिरफ्तार, राजस्थान से लेकर हरियाणा में चलाता था अपना गैंग

क्राइम न्यूज़: हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिंटू गिरफ्तार, राजस्थान से लेकर हरियाणा में चलाता था अपना गैंग

जयपुर: झुंझुनूं की DST और QRT टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश मिंटू मोडासिया को गिरफ्तार कर लिया है. हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोडासिया गैंग का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. बदमाश मिंटू पर कई संगीन आरोप लगे है. पिलानी इलाके में दिनदहाड़े अपहरण कर, जान से मारने की धमकी देकर प्लॉट की नोटरी करवाने […]

क्राइम न्यूज़: हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिंटू गिरफ्तार, राजस्थान से लेकर हरियाणा में चलाता था अपना गैंग
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2022 15:18:35 IST

जयपुर: झुंझुनूं की DST और QRT टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश मिंटू मोडासिया को गिरफ्तार कर लिया है. हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोडासिया गैंग का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. बदमाश मिंटू पर कई संगीन आरोप लगे है. पिलानी इलाके में दिनदहाड़े अपहरण कर, जान से मारने की धमकी देकर प्लॉट की नोटरी करवाने के मामले में फरार चल रहे शातिर सरगना पिंटू उर्फ मिंटू मोडासिया को गिरफ्तार करने में हरयाणा व राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस ने बताया पूरा मामला

इस मामले में CI रणजीत सिंह सेवदा ने जानकारी दी कि 21 अप्रेल 2022 बृजेश कुमार ने मिंटू मोडासिया सहित सात आठ लोगों के खिलाफ पिस्टल की नोक पर स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले जाने और डरा धमकाकर प्लॉट की नोटरी अपने नाम करवाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए DST और QRT टीम की मदद से कई इलाके पीपली, लोहारू, बहल, मोडासिया पर छापेमारी कर मोनू पीपली को सतनाली से गिरफ्तार किया था.

जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही के आधार पर अपनी तहकीकात आगे बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस की सहायता से हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश मिंटू मोडासिया को हरियाणा के सिवानी से गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर मिंटू मोडासिया आपराधिक वारदातों के लिए अपनी खुद की गैंग चलाता है. मिंटू के खिलाफ कई थानों में बहुत सारे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण व शराब तस्करी के मामले भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?