लखनऊ, Lucknow News उत्तरप्रदेश के लखनऊ के PGI थाने क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे ही इस बात की खबर पुलिस को मिली, पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की, तो पता लगा की यह शव महिला कांस्टेबल रूचि सिंह का है. इसके बाद फ़ौरन पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी.
पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. जाँच में पता लगा कि महिला कांस्टेबल की फेसबुक के जरिए, एक नायब तहसीलदार से बातचीत हुई थी जिसके बाद दोनो अच्छे दोस्त बन गए थे. फ़िलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर प्राप्त कड़ियों की सुलझा रही है. महिला कांस्टेबल की सहयोगियों ने बताया कि जब 13 फ़रवरी को रुचि सिंह ड्यूटी ज्वाइन करने नहीं पहुंची तो तब उन्होंने पहले तो दर्जनों बार उसे फोन लगाया, लेकिन जब कई से भी उसका पता नहीं लगा तो उन्होंने उसके गुमसुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रूचि सिंह का शव काली माता इलाके के नाले में मिला, जिसके बाद इस बात की सुचना इलाके के सम्बंधित थाने को दी गई. फ़िलहाल पुलिस रुचि के परिजनों और उसके सहयोगियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि रूचि सिंह शादीशुदा थी. उसका पति भी एक कांस्टेबल है, जो इस वक़्त कुशीनगर में तैनात है. अधिकारीयों ने बताया कि प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात नायब तहसीलदार की फेसबुक से माध्यम से रुचि से दोस्ती हुई थी. इसके बाद बातचीत बढ़ी. पिछले 5 वर्षों से दोनों रिलेशनशिप में थे, रूचि सिंह ने तहसीलदार पर शादी करने के लिए दबाव भी बनाया हुआ था. लेकिन तहसीलदार पहले से ही शादीशुदा था, जिसके चलते दोनों में अनबन चल रही थी.
पुलिस ने आरोपी नायब तहसीलदार को हिरासत में ले लिया है और इस मामलें की जांच की जा रही है.