Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CRIME: महिला मजिस्ट्रेट से बदसलूखी करने वाला तहसीलदार गिरफ्तार

CRIME: महिला मजिस्ट्रेट से बदसलूखी करने वाला तहसीलदार गिरफ्तार

नई दिल्लीः बस्ती में महिला अफसर से रेप और फिर हत्या(CRIME) की कोशिश करने का आरोपी तहसीलदार घनश्याम शुक्ला खुद पर कार्रवाई होने से बचने के लिए देश छोड़ने की फिराक में था। आखिरकार बस्ती जिला प्रशासन ने आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 10 दिन से फरार नायब तहसीलदार को […]

CRIME: Tehsildar who misbehaved with lady magistrate arrested
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 18:53:11 IST

नई दिल्लीः बस्ती में महिला अफसर से रेप और फिर हत्या(CRIME) की कोशिश करने का आरोपी तहसीलदार घनश्याम शुक्ला खुद पर कार्रवाई होने से बचने के लिए देश छोड़ने की फिराक में था। आखिरकार बस्ती जिला प्रशासन ने आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 10 दिन से फरार नायब तहसीलदार को बस्ती पुलिस की 6 टीम तलाश रही थी।

मुख्यमंत्री योगी ने जताई नाराजगी

हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर बेहद नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने फरार चल रहे नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को हिरासत में ले लिया। बस्ती के कोतवाल विनय पाठक ने बताया कि 25 हजार के इनामी भगोड़े नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को रोडवेज तिराहे के पास से गिरफ्तार(CRIME) कर लिया है।

मुखबिर से मिली सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक भगोड़ा मजिस्ट्रेट विदेश भागने की फिराक में था, जिसको लेकर मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को आरोपी घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। वहीं सदर तहसील में तैनात महिला नायब तहसीलदार ने थाना कोतवाली में अपने साथी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर जबरन सरकारी घर में घुसकर उनके साथ रेप करने की कोशिश करी और फिर इससे नाकाम होने पर हत्या करने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही बस्ती पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में लगातार लीपा-पोती करते नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़े: India-Canada: भारत ने कनाडाई डिप्लोमैट्स को क्यों किया बाहर? जानें वजह