Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम: शादी से महज 6 दिन पहले दूल्हे की बेरहमी से हत्या, होने वाली दुल्हन के आशिक ने उतारा मौत के घाट

क्राइम: शादी से महज 6 दिन पहले दूल्हे की बेरहमी से हत्या, होने वाली दुल्हन के आशिक ने उतारा मौत के घाट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दो दिन पहले एक युवक की अधजली मिली लाश के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मृतक के हत्यारों को जेल के सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया था. शव की शिनाख्त पुलिस ने दीपक धुलिया के रूप में की जिसकी बेरहमी से हत्या […]

crime news
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2022 16:08:24 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दो दिन पहले एक युवक की अधजली मिली लाश के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मृतक के हत्यारों को जेल के सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया था. शव की शिनाख्त पुलिस ने दीपक धुलिया के रूप में की जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दीपक के सर को कुचल कर उस पर पेट्रोल छिडका गया था. मामले की जानकारी मिलते ही फारेंसिक व पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर तफतीश में जुट गई. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सायबर सेल की भी मदद ली गई.

दुल्हन के प्रेमी ने की उसके होने वाले मंगेतर की हत्या

पुलिस के मुताबिक मृतक दीपक की शादी इस महीने की 20 तारीख को होने वाली थी, लेकिन इसके महज 6 दिन पहले ही जिस लड़की से दीपक की शादी होने वाली थी, उसके आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिये उसकी दर्दनाक हत्या कर दी.

इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

हत्यारे की पहचान प्रेमी रिंकू व उसके मौसरे भाई हीरालाल के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों ने साथ मिलकर प्लान बना कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पहले मंगेतर दीपक को रुपये उधार देने और पार्टी मनाने का लालच दिया और अपने फिर उसे अपने साथ लेकर अघरिया बांध पहुंचे. वारदात से पहले आरोपियों ने शराब, ढाबे से खाना, माचिस और पेट्रोल खरीद कर रख लिया था. युवक दीपक जब शराब के नशे में आया तो दोनों आरोपियों ने पत्थर से उसके सिर को कुचल दिया और फिर अपने साथ लाये पेट्रोल से उसे जला दिया. कोई आकर देख न ले इस डर से आरोपी भाग गये.

इस तरह शुरू हुई जांच

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची तो सबसे बड़ी चुनौती शव के पहचान की थी. पुलिस ने आसपास के सभी थाने में लापता इंसानों की पतासाजी की. जिसके बाद कोटा थाने में गुमशुदगी मिली और युवक के लाश की शिनाख्त हो पायी। फिर धीरे-धीरे कड़ी दर कड़ी जुड़ती गई और दोनो हत्यारों की गिरफ्तारी करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने आरोपियों की न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है.

 

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर