Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CRIME WORLD: पिता ने की हैवानियत की हदें पार, 2 साल के मासूम की हुई मौत

CRIME WORLD: पिता ने की हैवानियत की हदें पार, 2 साल के मासूम की हुई मौत

नई दिल्ली: मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है, जहां एक हैवान पिता ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सिर्फ इतने में ही पिता हैवानीयत नहीं खत्म हुई, इसके बाद उसने अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी के साथ भी मारपीट की। बता दें कि अभी […]

पिता ने की हैवानियत की हदें पार, 2 साल के मासूम की हुई मौत
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2023 20:08:16 IST

नई दिल्ली: मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है, जहां एक हैवान पिता ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सिर्फ इतने में ही पिता हैवानीयत नहीं खत्म हुई, इसके बाद उसने अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी के साथ भी मारपीट की। बता दें कि अभी इन दोनों की हालत काफी गंभीर है। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

नशे की हालत में गया था घर

सुचना के मुताबिक यह पूरा मामला संभल के थाना हयात नगर का है, जहां पर रहने वाले आरोपी शख्स मुन्ना उर्फ अशरफ ने गुरुवार की रात तकरीबन 8:30 बजे इस गंभीर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक मुन्ना शाम तकरीबन 8 बजे शराब के नशे में अपने घर गया था। नशे की हालत में उसने अपनी पत्नी से खाने पर किसी बात को लेकर बेहस हो गयी थी, पत्नी शाइस्ता और उनकी दो बेटियां 3 साल की मंशा और 2 साल की जन्नत उनके साथ थी।

छोटी बेटी की हुई मौत

आरोपी मुन्ना ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और तीन सौतेली बेटियों पर बूरी तरह से हमला किया। मारपीट की आवाज सुनकर जब पड़ोसी इकट्ठा हुए तो उन्होंने किसी तरह उसकी पत्नी शाइस्ता को बचाया। फिलहाल शाइस्ता और उनकी दोनों बेटियों को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, इलाज के दौरान छोटी बेटी जन्नत की मौत हो गई।

शादी के हुए थे सिर्फ 6 महीने

शाइस्ता का कहना है कि उसकी शादी महज 6 महीने पहले ही हुई थी। इससे पहले भी एक अन्य शख्स से शादी हुई थी, लेकिन वो बहुत मारपीट करता था, जिसके चलते शाइस्ता ने उससे तलाक लेकर मुन्ना से शादी की थी। लेकिन, क्या पता था कि उसका दूसरा पति मुन्ना भी शादी के बाद ऐसा करेगा। छोटी बेटी जन्नत की मौत से शाइस्ता का रो-रो कर बुरा हाल है और अभी भी बड़ी बेटी मंशा की हालत नाजुक है। शाइस्ता के घर वालों ने थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढे़: KAMAL HASAN: हर किरदार में अपने नए लुक से कर देते है फैंस को हैरान