नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में राजधानी में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी कि इसी बीच यहां दिल दहला देने वाली वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. इस घटना में कार सवारों ने एक दंपति से मारपीट की और बाद में उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस वारदात ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में आपराधियों के हौसले कितने बुलंद है.
बता दें कि घटना वीवीआईपी इलाके गोमती नगर के शहीद पथ की है. जहां बाइक से जा रहे दंपति पर कार सवारों ने हमला कर दिया. इन हमलावरों ने पहल तो पति की जमकर पिटाई की और बाद में महिला को शहीद पथ पर फेंक दिया. इसके बाद इन दबंगों ने दंपति की मोटरसाइकिल में आग लगा दी और वो धू-धू जलकर खाक हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार फरार होने में सफल रहे.
लखनऊ फिर शर्मसार… VVIP गोमती नगर इलाक़े में फिर वारदात…
गोमतीनगर के शहीद पथ पर बाइक से जा रहे दंपत्ति पर कार सवारों ने किया हमला.. पति को करने और पत्नी को शहीद पथ पर फेंकने की ख़बर…बाइक में लगाई आग और हुए फरार..@dgpup @CMOfficeUP @Inkhabar @myogiadityanath pic.twitter.com/cGAxuTvcYg— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) October 3, 2018