Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Crisis in Congress: कमलनाथ के बाद पंजाब के दिग्गज नेता कांग्रेस से खफा, भाजपा में शामिल होने की खबरें

Crisis in Congress: कमलनाथ के बाद पंजाब के दिग्गज नेता कांग्रेस से खफा, भाजपा में शामिल होने की खबरें

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले मानों कांग्रेस नेताओं में पार्टी छोड़ने की रेस लग गई हो। पहले मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी और अशोक चव्हान कांग्रेस को बॉय-बॉय कर चुके हैं। अब मध्यप्रदेश के दिग्गज कमलानाथ भी कांग्रेस छोड़ने की खबरें है। वह दिल्ली भी पहुंच चुके हैं। हालांकि कई कांग्रेस नेताओं का मानना है […]

Crisis in Congress: कमलनाथ के बाद पंजाब के दिग्गज नेता कांग्रेस से खफा, भाजपा में शामिल होने की खबरें
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2024 16:15:29 IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले मानों कांग्रेस नेताओं में पार्टी छोड़ने की रेस लग गई हो। पहले मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी और अशोक चव्हान कांग्रेस को बॉय-बॉय कर चुके हैं। अब मध्यप्रदेश के दिग्गज कमलानाथ भी कांग्रेस छोड़ने की खबरें है। वह दिल्ली भी पहुंच चुके हैं। हालांकि कई कांग्रेस नेताओं का मानना है कि वह ऐसा नहीं करेंगे। इसी बीच पंजाब से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं आई हैं क्योंकि पार्टी सांसद मनीष तिवारी भी कांग्रसे छोड़ सकते हैं।

मनोज तिवारी कांग्रेस से नाराज

खबरों के मुताबिक पंजाब के आनंदपुर से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वह बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं मनीष तिवारी के करिबियों का कहना है कि भाजपा में जाने की खबरें गलत है। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने में व्यस्त है। बता दें कि मनीष तिवारी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व नेताओं में गिने जाते हैं।

कमलनाथ के भी भाजपा में शामिल होने की खबरें

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के पसंदीदा लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा का अपना दौरा बीच में छोड़कर शनिवार यानी 17 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थे। इसी बीच कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। इससे पहले पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने कमलनाथ के भाजपा में आने की बातों को और हवा देने का काम किया था। सलूजा ने शनिवार को बेटे नकुल के साथ कमलनाथ की एक तस्वीर पोस्ट की और ‘जय श्री राम’ लिखा।