Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cryptocurrency: शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो बिल ला सकती है सरकार, बिटकॉइन 15% से ज्यादा लुढ़का

Cryptocurrency: शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो बिल ला सकती है सरकार, बिटकॉइन 15% से ज्यादा लुढ़का

नई दिल्ली.  मोदी सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. इसके चलते सरकार 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बिल के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने वाला विधेयक (The Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) संसद में पेश […]

Cryptocurrency
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2021 10:50:23 IST

नई दिल्ली.  मोदी सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. इसके चलते सरकार 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बिल के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने वाला विधेयक (The Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) संसद में पेश करेगी. बिल में सभी तरह की प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर पाबंदी लगाने की बात कही जा रही है. 

हर बड़े क्रिप्टोकरेंसी में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

भारत सरकार ने बीते दिन देश में क्रिप्टोकरेंसी बिल लाने की घोषणा की जिसके बाद से ही देश में क्रिप्टो बाजार धड़ाम हो गया. लगभग हर बड़े क्रिप्टोकरेंसी में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि सरकार भारत में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने का प्रावधान कर सकती है और वह खुद की एक आधिकारिक क्रिप्टोकरेंसी लाएगी. यह क्रिप्टोकरेंसी बिल संसद के इसी शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर को में पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करेंसी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कुछ ढील भी दे सकती है, लेकिन जिन क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ढील दी जाएगी वे कौन सी क्रिप्टोकरेंसी होंगी ये अभी साफ नहीं है. इसके अलावा माना जा रहा है कि बिल की मदद से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को अपनी आधिकारिक डिजिटल करेंसी जारी करने के लिए सुविधाजनक फ्रेमवर्क मिलेगा.

शीतकालीन सत्र में पेश किए जाएंगे कुल 26 बिल

संसद के आने वाले शीतकालीन सत्र में कुल 26 बिल पेश किए जाने हैं. जिनमें (The Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) शामिल है. बहरहाल लिस्ट क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा बिल 10वें नंबर पर है. चूंकि भारत में क्रिप्टोकरेंसी के 1.5 से 2 करोड़ यूजर है जिसके चलते इस बिल के कानून बनने से ये प्रभावित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Gautam Gambhir receive threats from ISIS: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को ISIS ने दी जान से मारने की धमकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को करेंगे Jewar Airport का शिलान्यास, उत्तर प्रदेश को मिलेगा 5वां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

 

Tags