Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 24 घंटे में विशाल रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान बिपरजोय, इन 3 राज्यों में जारी अलर्ट

24 घंटे में विशाल रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान बिपरजोय, इन 3 राज्यों में जारी अलर्ट

तिरुवनन्तपुरम: भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज शनिवार (10 जून) को बताया कि ‘बहुत गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Cyclone Biparjoy) के आने वाले 24 घंटों में और तेज होने का अनुमान है. साथ ही कहा कि यह चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ेगा. मौसम विभाग ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि कल […]

Cyclonic storm Biparjoy can take a huge form in 24 hours
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2023 11:25:20 IST

तिरुवनन्तपुरम: भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज शनिवार (10 जून) को बताया कि ‘बहुत गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Cyclone Biparjoy) के आने वाले 24 घंटों में और तेज होने का अनुमान है. साथ ही कहा कि यह चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ेगा. मौसम विभाग ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि कल 9 जून को IST 23:30 बजे IST पर 16.0N और 67.4E लंबे अक्षांश के पास पूर्व-मध्य अरब सागर पर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजोय आने वाले 24 घंटों में और तेज होने और इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ने की आशंका है.

14 जून तक लोगों के लिए तीथल बीच को किया बंद

दरअसल अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखने को मिली हैं. तीथल बीच को सावधानी के तौर पर 14 जून तक वहां आने वाले लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वलसाड तहसीलदार टीसी पटेल का कहना है कि हमने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी हैं. लोगों को आवश्यकता पड़ने पर समुद्र के किनारे गांव में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. वहीं उनके लिए आश्रय बनाए गए हैं, हमने 14 जून तक पर्यटकों के लिए तीथल बीच को बंद कर दिया है.

केरल के इन क्षेत्रों में जारी येलो अलर्ट

इससे पहले, आने वाले 36 घंटों में चक्रवात बिपरजोय के तेज होने के अनुमान के साथ, आईएमडी ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में नहीं जाएं. केरल के जिन क्षेत्रों में कल शुक्रवार (9 जून) को येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, वो हैं तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, कोल्लम, अलाप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम, कोझिकोड और कन्नूर.