नई दिल्ली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है, अब कुछ ही दिन उद्घाटन में बाकी है. वहीं लोगों के अयोध्या पहुंचने को लेकर कई तरह की सुविधाओं का ऐलान किया जा रहा है. इस बीच 15 जनवरी से मुंबई से अयोध्या के लिए इंडिगो सीधी उड़ान शुरू कर रही है. फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरेगी और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या से रवाना होगी और शाम 5 बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी।
इससे पहले दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो ने फ्लाइट सेवा का ऐलान किया था. अयोध्या में 30 दिसंबर को महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो ने फ्लाइट सेवा शुरू की थी. वहीं इंडिगो की अहमदाबाद-अयोध्या रूट भी शुरू हो चुकी है. मुंबई से अयोध्या रूट के लिए अब 15 जनवरी से फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. पीएम मोदी ने नए मंदिर में भगवान के बाल रूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. ऐसे में राम नगरी में राम नाम की गूंज है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगमन से पहले यहां उमंग और उत्सव का माहौल है. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन