Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी के मेरठ में दलित युवक की पिटाई, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को गाली दिलाई और वीडियो बनाया

यूपी के मेरठ में दलित युवक की पिटाई, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को गाली दिलाई और वीडियो बनाया

Ambedkar Abused: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दलित लड़के को पीटकर उससे संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को गाली दिलाने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में तनाव की खबर है. यूपी से आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने की खबरें आती रही हैं.

A Dalit youth was brutally assaulted
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2018 16:53:55 IST

लखनऊ: अलवर मॉब लिंचिंग के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दलित को पीटकर उससे जबर्दस्ती बाबा साहेब भीमराव आबंडेकर को गाली दिलाने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार एक दलित लड़के को ऊंची जाति के लोगों ने पहले तो बेरहमी से पीटा और फिर भीमराव अांबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करवाई और गाली दिलाई और उसका वीडियो भी बनाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलित युवक से खुद के लिए भी जातिसूचक शब्द कहलवाए गए. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना मेरठ के परीक्षितगढ़ की है जहां कुछ युवकों ने एक दलित लड़के को फोन करके बुलाया और उसे किसी अज्ञात जगह ले गए. इन युवकों ने दलित को पहले तो खूब शराब पिलाई और बाद में उसे जमकर पीटा.

बदमाशों ने दलित युवक की पिटाई के दौरान उसका वीडियो भी बनाया और उसकी खिल्ली उड़ाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें दलित के साथ दबंगई साफ नजर आ रह है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी दलित युवक के ही पड़ोसी हैं. यूपी समेत कई राज्यों में रह-रहकर ऊंची जातियों द्वारा आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने या उसे अपवित्र करने की खबरें आती रहती हैं.

उत्तर प्रदेशः गाजियाबाद कोर्ट में हिंदू लड़की से शादी करने पहुंचे मुस्लिम युवक को भीड़ ने बुरी तरह पीटा

इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चाकू की नोक पर महिला जज सहित चार यात्रियों से लाखों की लूटपाट

https://www.youtube.com/watch?v=GEdP71H3J8s

Tags