Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नागिन डांस करते-करते खंभे पर चढ़ा युवक, वीडियो देखकर उड़ जाएगे आपके होश…

नागिन डांस करते-करते खंभे पर चढ़ा युवक, वीडियो देखकर उड़ जाएगे आपके होश…

नई दिल्ली: हमारे देश में शादी का सीजन चल रहा है. घर वाले हो या फिर बाहर वाले, जब तक शादी में डांस नहीं करेंगे, तो शादी में मजा नहीं आएगा. वहीं कुछ लोग शादी में ऐसा पागल पन डांस करते की लोग उन पर हंसने लगते हैं. इस समय भी इस तरह का वीडियो […]

Dance video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2024 23:06:50 IST

नई दिल्ली: हमारे देश में शादी का सीजन चल रहा है. घर वाले हो या फिर बाहर वाले, जब तक शादी में डांस नहीं करेंगे, तो शादी में मजा नहीं आएगा. वहीं कुछ लोग शादी में ऐसा पागल पन डांस करते की लोग उन पर हंसने लगते हैं. इस समय भी इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि डांस में खोए हुए दो लड़के खंभे पर चढ़ जाते हैं. इस नजारा को देखने के बाद लोग उसे नीचे उतरने के लिए भी कहते हैं, लेकिन वो किसी का भी नहीं सुनता हैं.

 

लड़के स्टैंड पर चढ़ जाते हैं

 

Bhavesh Sutariya  नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो देखने में किसी शादी फंक्शन का लग रहा है. बता दें कि लाइट्स के लिए ऊंचे स्टैंड लगाए गए थे. उसी स्टैंड पर दोनों लड़के चढ़ जाते है और नागिन डांस करने लगते हैं. सफेद रंग का शेरवानी पहने हुए एक लड़का पहले ऊपर चढ़ता है, फिर उसका देखा-देखी दूसरा भी ऊपर पहुंच जाता है. ऊपर चढ़ने के बाद दोनों नागिन मूवी का सीन रिक्रिएट करते हैं.

 

 

 

लोग ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है और 54 हजार से ज्यादा  लोगों ने इसको लाइक किया हैं. वीडियो देखने के बाद  लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि भाई इसे कोई जल्दी से नाग मणि दे दो. दूसरे ने कमेंट किया है कि अगर कोई घटना होती है तो डीजे का दोष देगें. तीसरे ने लिखा है कि ये नागमणि लेकर की उतरेगा.

 

 

ये भी पढ़ें: प्लेन से नीचे गिरा शख्स… देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े कर देगा ये VIRAL VIDEO

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अजय राय के खिलाफ जारी हुआ नोटिस, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी