Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज़म खान की विरासत पर खतरे के बादल, भाजपा चलेगी सपा की चाल

आज़म खान की विरासत पर खतरे के बादल, भाजपा चलेगी सपा की चाल

लखनऊ। रामपुर विधानसभा सीट खाली होने के बाद वहां होने वाले उपचुनाव जहाँ समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती का काम कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर भाजपा इस जीत पर पताका फहराने की कवायदें जारी किए हुए है। आज़मगढ़ एवं रामपुर लोकसभा सीट जीतने के बाद भाजपा में आत्मविश्वास की जो बढ़ोत्तरी हुई है, उसके जरिए […]

रामपुर उपचुनाव में उत्तराधिकारी की तलाश
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 11:37:06 IST

लखनऊ। रामपुर विधानसभा सीट खाली होने के बाद वहां होने वाले उपचुनाव जहाँ समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती का काम कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर भाजपा इस जीत पर पताका फहराने की कवायदें जारी किए हुए है। आज़मगढ़ एवं रामपुर लोकसभा सीट जीतने के बाद भाजपा में आत्मविश्वास की जो बढ़ोत्तरी हुई है, उसके जरिए रामपुर विधानसभा सीट पर परचम फहराने के लिए सपा का पैंतरा अपनाकर भाजपा जीतने का प्रयास करेगी।

क्या है पैंतरा?

रामपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने जीत के लिए अचूक रणनीति बनाकर सपा का पैंतरा खेलने की तैयारी बना ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को ही संकेत दे दिए थे कि, वह रामपुर सीट से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को उतार सकते हैं। हम आपको बता दें कि, हेट स्पीच मामले में न्यायालय द्वारा आज़म खान को तीन वर्ष की सज़ा सुनाए जाने के बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई है, जिसके चलते यहाँ होने वाले उपचुनावों में भाजपा, सपा के इस गढ़ में कब्ज़ा करने के लिए समस्त योजनाएं बनाए बैठी है। साथ ही भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारियां करती नज़र आ रही है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, उम्मीद की जा रही कि, इस विधानसभा सीट से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा जाए, लेकिन यदि कोई मज़बूत उम्मीदवार हुआ तो उसे भी मौका दिया जा सकता है, किसी भी चुनाव को लेकर धर्म या जाति के आधार पर टिकट का बंटवारा भाजपा के लिए मायने नहीं रखता है।

इन सीटों पर भी होगा उपचुनाव

पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद मैनपुरी की लोकसभा सीट भी खाली है, साथ ही खतौली विधानसभा सीट भी खाली हो गई है। हम आपको बता दें कि खतौली से भाजपा के विधायक विक्रम सैनी को एमपी-एमएसए कोर्ट द्वारा दो वर्ष की सज़ा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी भी चली गई है। इसलिए खतौली की विधानसभा सीट भाजपा के लिए चुनौती है, क्योंकि खतौली राकेश टिकैत परिवार का गृह क्षेत्र है। ऐसे में भाजपा को यहाँ जीतने के लिए अथक प्रयास करने होंगे। हम आपको बता दें कि, मैनपुरी लोकसभा सीट से यादव परिवार के ही किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं हैं, पार्टी के सूत्रों की मानें तो रामपुर में टिकट देने को लेकर आज़म खान की अहम भूमिका रहेगी।