Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खतरनाक गेम! रियल जिंदगी में खेल सकते हैं टेम्पल रन, पहाड़ी कंदराओं में होता है खेल

खतरनाक गेम! रियल जिंदगी में खेल सकते हैं टेम्पल रन, पहाड़ी कंदराओं में होता है खेल

नई दिल्ली: आगर टाइम पास करना हो तो हम अक्सर मोबाइल पर एंटरटेनमेंट से जुड़ा वीडियोज देखते हैं या फिर कोई गेम खेलते हैं.

Temple Run
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2024 16:57:02 IST

नई दिल्ली: आगर टाइम पास करना हो तो हम अक्सर मोबाइल पर एंटरटेनमेंट से जुड़ा वीडियोज देखते हैं या फिर कोई गेम खेलते हैं. किसी को ऑनलाइन लूडो खेलने में मजा आता है तो किसी को टेम्पल रन या PUBG. लेकिन जारा सोचिए अगर रियल लाइफ में ये गेम हों तो क्या कहेंगे? निश्चित रुप से ज्यादातर लोगों की इस गेम की इच्छा होगी. ऐसा ही एक गेम रियल लाइफ में भी मौजूद है जिसे आप अमेरिका के डिजनीलैंड में खेल सकते हैं. इस गेम का नाम टेम्पल रन रखा गया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

गाड़ी पर कई लोग सवार

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोट जैसी गाड़ी पर कई लोग सवार हैं और सामने पहाड़ी के बीच से गुजर रहे हैं, जैसे कि टेम्पल रन में गुजरते हैं. इस दौरान कहीं पर अंधेरा तो कहीं पर उजाला नजर आ रहा है, लेकिन जिस तेजी से ये गाड़ी गुजर रही है, लोगों के अंदर डर होने लगती हैं. आगे उसका खौफ उन्हें सताता रहता है. ये खतरनाक गेम बिल्कुल टेम्पल रन की तरह लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gabriel ✌️ (@themeparkexcitment)

लंबा कद होना सबसे ज्यादा डरावना

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @themeparkexcitment नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस अकाउंट से इस तरह की वीडियोज अक्सर शेयर करते रहते हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 70 लाख से अधिक लोगों ने देख चुका है, जबकि कई लोगों ने इसे लाइक किया है. कई संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. वहीं नाएब नाम के एक यूजर्स ने लिखा है कि यहां लंबा कद होना भी डरावना है क्योंकि गुफा की छत बहुत नजदीक हैं. एक अन्य यूजर्स ने कमेंट किया है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी सवारी से इतनी नफरत करूंगी जितनी इस गेम से कर रही हूं.

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा